Connect with us

Korba

YOGIC KHETI-JEVIC KHETI: MAMMA DAY

Published

on

 

पुण्यतिथि पर कार्यक्रम एवं राजस्व मंत्री का सम्मान

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व-विद्यालय की प्रथम मुख्य प्रशासिका माॅ जगदम्बा सरस्वती की पुण्यतिथि  के अवसर पर आध्यात्मिक ऊर्जा पार्क गेरवाघाट में आयोजित कार्यक्रम में मान्नीय जयसिंह अग्रवाल राजस्व एवं आपदा प्रबंधन कैबिनेट मंत्री का सम्मान श्रीफल और षाल से किया गया। आपने अपने वक्तव्य में उपस्थित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे लगातार अपने कार्य क्षेत्र में जो सफलता प्राप्त हुई है उसमें इस विद्यालय और विद्यालय से जुड़े हुए सदस्यों का सदा ही आर्शीवाद सहयोग और प्यार मिला है। परमपिता परमात्मा शिव का आर्शीवाद तो है ही। इसी के परिणाम स्वरूप मैं आज इस पद पर सेवा योग्य बन सका हू। इस नवनिर्मित आध्यात्मिक ऊर्जा पार्क को सर्व के सहयोग के साथ मेरा भी योगदान रहेगा। इस क्षेत्र में कोरबा जिले में यह एक बहुत अच्छे स्थान के रूप में विकसित होगा यह मेरी उम्मीद है। आज वर्षा ऋतु की रिमझिम अवश्य है लेकिन ये जो आप सबका और ईश्वर का आर्शीवाद मिल रहा है वह इस स्थान को सुन्दर और मनोरम बनायेगा। मेरा आपके साथ सहयोग और जुड़ाव सदा ही रहा है। इसके साथ ही ब्रह्माकुमारी बहनों और ईश्वरीय परिवार की सदा ही मेरे और मेरे परिवार के प्रति शुभभावना रही है और उनके द्वारा जो सम्मान आज तक मुझे मिलता आया है उसे भुलाया जाना सम्भव नहीं है इसके लिये मैं कृतज्ञ हूॅ। आपने संस्था की प्रथम मुख्य प्रषासिका माॅ जगदम्बा सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर डाॅ के-सी- देबनाथ एम डी अक्षय हास्पिटल भ्राता रामकुमार साहू अतिरिक्त महाप्रबंधक एन-टी-पी-सी भ्राता कमल कर्माकर पूर्व महाप्रबंधक बाल्को, प्रफुल्ल शर्मा  भ्राता शेखरराम अति-शा-अधिवक्ता के साथ गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। ब्रह्माकुमारी रूकमणी बहन ने कहा कि आज इस सभा में जयसिंह भैय्या को पाकर हमें बड़ी खुशी हो रही है और इसके साथ ही इन्द्र देवता भी घनघोर बारिश करके इस खुशी का इजहार कर रहें हैं। इतनी गर्मी जो हो रही थी उसे भी शांत कर दिया। आज पवन देव भी आपके स्वागत करने के बिना अपने आपको नहीं रोक पा रहें हैं। शिव बाबा की दुआयें सदैव आपके साथ हैं कि आप आगे बढ़ते रहें और दूसरों को भी आगे बढ़ाते रहें। आज तो आपने मंत्री के पद को सुशोभित किया है लेकिन मेरी तो शुभ आस है आप आने वाले स्वर्णिम संसार में भी नर से नारायण पद प्राप्त करें और श्रेश्ठ और सुखी देवताई जीवन यापन करें। कु- कुमकुम बहन कंचन मोरे भ्राता लक्ष्मी नारायण मोरे ने अपनी अभिव्यक्ति दी। ब्रह्माकुमारी बिन्दू बहन ने राजयोग का अभ्यास कराया तथा ब्रह्माकुमारी विद्या बहन ने मंच का संचालन किया। कार्यक्रम के अंत में वृक्षारोपण भी किये गये।

आध्यात्मिक ऊर्जा पार्क गेरवाघाट में लगभग 200 पौधे लगाये गये हैं। केबिनेट मंत्री भ्राता जयसिंह अग्रवाल भ्राता आर पी सिन्धे अधीक्षण यंत्री पर्यावरण संरक्षण मण्डल कोरबा  के साथ अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने वृक्षारोपण किये। यहां यौगिक खेती की जा रही हैं जहां कीट नाशक के लिये गौमूत्र तथा गोबर खाद के साथ साथ पौधों को योग की साकाश दी जाती है।

Continue Reading

Korba

GURU PURNIMA KORBA

Published

on

By

Continue Reading

Korba

”ज्ञान मंथन अनुभूति” शृंखला, ब्रह्माकुमारी बिन्दु बहनजी, कोरबा, द्वारा, 21 /11/2020, 5.45 pm

Published

on

By

Continue Reading

Korba

LIVE 25-09-20,07.10 PM नैतिक शिक्षा का जीवन में महत्व -बीके भगवानभाई आबू आयोजक-कोरबा-(छत्तीसगढ़)

Published

on

By

Continue Reading

Brahma Kumaris Korba