Korba
ENVIRONMENT COMPAIGN GEVRA 2018 AND CHILDREN CAMP

10 दिवसीय पर्यावरण जन-जागृति अभियान में
गेवरा-दीपकाः27.05.2018-प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईष्वरीय विष्व विद्यालय के सानिध्य में 10 दिवसीय पर्यावरण जन-जागृति अभियान के अंतर्गत साधना भवन गेवरा दीपका में आयोजित परिचर्चा में भ्राता यू.सी.दुमका उप महाप्रबंधक, पर्यावरण एस.ई.सी.एल दीपका क्षेत्र ने कहा कि पर्यावरण को हम दो भागों में विभाजित कर सकते हैं पहला सजीव दूसरा निर्जीव। दोनोें का आपस में संबंध है, जैसे कि आक्सीजन के बिना हम जीवित नहीं रह सकते और पानी भी जीवन के लिये आवश्यक है। आपने संविधान में पर्यावरण के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि हर नागरिक को अधिकार है कि जीने के लिये, रहने के लिये एक स्वच्छ पर्यावरण मिले। भ्राता एस.एल.राठौर प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर उर्जा नगर गेवरा क्षेत्र ने कहा कि पर्यावरण के प्रति जागरूक होना यह तो हमारी भारतीय संस्कृति का एक अंग रहा है। लेकिन आज उपभोक्तावादी संस्कृति के कारण प्रकृति के प्रति हम अपने कर्तव्यों को भूलते जा रहें हैं। बहन उतरा कुम्भकार एल्डरमेन नगर पालिका परिषद दीपका ने कहा कि वृक्ष हमारी धरती का गहना है, उसे सजाकर संवारकर इस धरती को स्वच्छ बनाकर रखना है। बहन कुसुमलता कैर्वत्र्य पार्षद न.पा.प.दीपका ने कहा कि हमें पर्यावरण पर विशेष घ्यान देना है और वृक्षों काटने से रोकना है। भ्राता उदय चैधरी जिलाध्यक्ष इंटक ने कहा कि वृक्षारोपण कर उसे पालकर बड़ा करने का संकल्प आज के इस अवसर पर अवष्य लें। आयोजित चित्रकला प्रतिस्पर्धा के परिणाम इस प्रकार हैंः प्रथम-प्रतिमा श्रीवास 7वीं सेन्ट पीटर इंग्लिस स्कूल कटघोरा रोड दीपिका द्वितीय-जयदीप पटेल 6वीं डी.ए.वी पब्लिक स्कूल एवं जयदीप कांवरे 8वीं तृतीय-सुयश संाडिल्य 8वीं एस.एस.एम गेवरा प्रोजेक्ट।
इसके साथ ही सात दिवसीय बाल व्यक्तित्व विकास शिविर का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन करके किया गया। जो कि दिनांक 28 मई से 3 जून 2018 तक प्रातः8ः00 बजे साधना भवन में रखा गया है।