Connect with us

Korba

ENVIRONMENT COMPAIGN SAMPAN SARAGBUNDIA 2018

Published

on

????????????????????????????????????

[Best_Wordpress_Gallery id="230" gal_title="ENVIRONMENT COMPAIGN SAAPAN SARAGBUNDIA 2018"]

      10 दिवसीय पर्यावरण जन-जागृति अभियान सम्पन्न
कोरबा-05.06.2018-प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के सानिध्य में 10 दिवसीय पर्यावरण जन-जागृति अभियान का समापन सत्र आयोजन विश्व सद्भावना भवन में किया गया। भ्राता आर.पी.सिन्दे क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी छ.ग.पर्यावरण संरक्षण मण्डल कोरबा ने जन समूह को प्लास्टिक बैग का उपयोग ना करने की अपील दी। बहन डाॅ. तारा शर्मा प्राचार्या शा.मिनीमाता कन्या महाविद्यालय ने कहा कि कहीं न कहीं आमूल चूल परिवर्तन की आवश्यकता है। बहन डाॅ. चन्द्रावती नागेश्वर ने कहा कि आज हमारे जीवन का, प्लास्टिक एक अंग बन गया है। लेकिन इसके द्वारा होने वाले प्रदूषण को महसूस कर इसे रोकना होगा। अपनी आदतों में कहीं न कहीं परिवर्तन लाने की आवश्यकता है। ब्रह्माकुमारी रूकमणी बहन संचालिका कोरबा सेवाकेन्द्र ने कहा कि आज के दिन यह सभी संकल्प लें कि बाजार जाने पर, साथ में कपड़े की थैली अवश्य लेकर जायेंगें। आज अपने मन के विचारों से वातावरण को शुद्ध बनाने की आवयकता है। कु. कंचन बाला मौरे ने मंच संचालन किया।
रिक्रियेशन क्लब रजगामार में आयोजित परिचर्चा में भ्राता जगदीष दाष सब एरिया मैंनेजर रजगामार, भ्राता अलखनारायण षर्मा प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर रजगामार, चन्द्र प्रकाश अग्रवाल पूर्व महामंत्री भा.जा.पा.ग्रामीण, राम विलास पाल भा.म.संघ, संतोश साहू शिक्षक, बलराम राठौर साहित्यकार, एस.आर.निराला ने अपने विचार व्यक्त किये। भ्राता बी.के. मिश्रा सुरक्षा अधिकारी ने मंच संचालन तथा भ्राता ए.के.वर्मा काॅलिंग मैंनेजर ने धन्यवाद ज्ञापन किया। ब्रह्माकुमारी वेदान्ती बहन ने राजयोग का अभ्यास कराया।
भारत भवन उरगा में आयोजित परिचर्चा में सम्मेलाल जगत सरपंच ने अपनी शुभकामनायें दीं। भ्राता आत्माराम पन्ना जिला पंचायत सदस्य, जनार्दन सिंह पूर्व सरपंच, जवाहर लाल टण्डन, आयुर्वेद चिकित्सयालय ने अपने विचार व्यक्त किये। चरण सिंह कंवर 65 वर्शीय को पौधों से इतना प्यार है कि वे पौधे लगाकर उनकी पालना करते हैं। उन्होंने आज तक लगभग हजार पौधे लगा चुके हैं, गांव वाले उन्हें प्यार से हजाराह चाचा के नाम से पुकारते हैं। ब्रह्माकुमारी गणेशी बहन ने अंचल को प्लास्टि मुक्त बनाने पर प्रकाश डाला।
सरगबुंदिया में आयोजित परिचर्चा में भ्राता पी.पटेल प्राचार्य षा.उ.मा.वि.तुमान, मनोज कुमार गुप्ता, एस.आर.पैकरा, विजय कुमार सोनी कु.मानसी शर्मा, अंकिता पटेल, देवेश पटेल, ने अपने विचार व्यक्त किये। कु. श्याम कंवर ने नारा वाचन कर संदेश दिया। कु. तुलिका पटवा एवं साथियों ने नुकक्ड़ नाटक की प्रस्तुति दी। मंच का संचालन उदयनाथ साहू व्याख्याता तथा डाॅ. के.सी. देबनाथ ने धन्यवाद ज्ञापन किया। चित्रकला प्रतिस्पर्धा के परिणाम इस प्रकार हैं। प्राथमिक स्तरः प्रथम-अरमान सिंह, द्वितीय-वर्धमान, तृतीय- तेजेष श्रीवास। माध्यमिक स्तरः प्रथम-निशांत उरांव, द्वितीय-कुलदीप कुमार, तृतीय- राहुल कुमार। हाइ/हायर सेकेण्ड्री स्तरः प्रथम-खिलावन सिंह, द्वितीय-सुधा कंवर, तृतीय-दीपक सिंह। प्रतिभागियों को पारितोशिक वितरण किया गया। पौधारोपण कर, पौधों का वितरण भी किया गया। ब्रह्माकुमारी रीतांजलि बहन नैतिक मूल्यों पर प्रकाश डाला।

Continue Reading

Korba

GURU PURNIMA KORBA

Published

on

By

Continue Reading

Korba

”ज्ञान मंथन अनुभूति” शृंखला, ब्रह्माकुमारी बिन्दु बहनजी, कोरबा, द्वारा, 21 /11/2020, 5.45 pm

Published

on

By

Continue Reading

Korba

LIVE 25-09-20,07.10 PM नैतिक शिक्षा का जीवन में महत्व -बीके भगवानभाई आबू आयोजक-कोरबा-(छत्तीसगढ़)

Published

on

By

Continue Reading

Brahma Kumaris Korba