Connect with us

Katghora

INTERNATIONAL SENIOR CITIZEN DAY

Published

on

वृद्धजन सम्मान एवं शाकाहार पर परिचर्चा आयोजित

कोरबा-1.10.2019 प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के विष्व सद्भावना भवन के सभागार में आयोजित स्नेह मिलन में 1अक्टूबर को अंतर्राष्ट्र्ीय वृद्ध सम्मान दिवस पर उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान मुकुट पहनाकर एवं उपहार में शाल और श्रीफल देकर किया गया। ब्रह्माकुमारी लीना बहन ने कहा कि वृद्धजन हमारे ही बाबा दादा जिनकी अंगुलियों को पकड़ कर हम चलना सीखते हैं। वृद्धजन तो अनुभवों की खान, वे एक पके हुए मीठे फल की तरह होते हैं। उनके आर्षीवाद से जीवन में प्रगति और निखार आता है। वरिष्ठ नागरिक पुत्तीलाल सिंह बाल्को ने कहा कि वैसे तो वृद्धजन को किसी काम का नहीं माना जाता लेकिन आज के इस समारोह में बड़ी ही खुशी हो रही है। डाॅ. एस.एस. सब्बरवाल ने कहा कि इस तरह सम्मान के कार्यक्रम से हमारा भी स्वाभिमान जाग्रत हो जाता है कि आज भी हमारी उपयोगिता है। जीवन में उतार चढ़ाव तो आते ही हैं। भ्राता विश्वनाथ नायक ने कहा कि दूरदर्शी बन एक आदर्श माॅं बाप को अपने बच्चों को समय जरूर देना चाहिए और उनके साथ मित्रवत व्यवहार करना चाहिए। ब्रह्माकुमारी रूकमणी बहन ने कहा कि संस्था के संस्थापक दादा लेखराज जी को 60 वर्श की आयु में नई स्वर्णिम सृष्टि का साक्षात्कार हुआ और वे लगातार 93 वर्ष की आयु तक पे्ररणा कार्य के द्वारा शिक्षा देते रहे।
ब्रह्माकुमारीज़ पाठशाला मेला ग्राउण्ड कटघोरा में आयोजित वृद्धजन सम्मान कार्यक्रम में संत प्राणदास महंत कबीर आश्रम कटघोरा ने एक सच्चे साहेब की महिमा में भजन की प्रस्तुति की। निर्मल दास महंत ने सद्गुरू भजन की प्रस्तुति की। आपने कहा कि गुरू वाणी को रखने के लिये हृदय रूपी कोठी साफ और स्वच्छ होनी चाहिए। बहन गीता जायसवाल सहा.प्राध्यापिका शा.नवीन महाविद्यालय जटगा ने नवरात्रि में मां की महिमा का वर्णन करते हुए कहा नौ दिन अलग अलग देवी रूप की पूजा होती है। आखिरी दिन देवी सिद्धिदाता की पूजा होती है, जो सभी मनोकामनायें पूरा करती हैं। ब्रह्माकुमारी आषा बहन ने पुश्प एव श्रीफल देकर वृद्धजन का सम्मान किया। संस्था की प्रमुख दादी जानकी जी 103 वर्श की हैं लेकिन उनकी ऊर्जा से संस्था सुचारू रूप से संचालित है। चश्मा और लाठी का सहारा लेना आज भी उनको पसन्द नहीं। बहन कंचन ने स्वागत गीत तथा धन्यवाद ज्ञापन भ्राता परमानंद कहार शा.पूर्व मा. विद्यालय पटेल पारा जुराली ने किया।
विश्व शाकाहार दिवस पर विषय शाकाहार, श्रेष्ठ आहार पर आयोजित परिचर्चा में डाॅ. के. सी. देबनाथ, अक्षय हास्पिटल ने कहा कि मेरा यह अनुभव है कि जो षाकाहारी जीवन अपना रहें हैं उनमें बीमारियों पर नियंत्रण करना आसान हो गया है। प्रकृति की रचना का यदि हम अवलोकन करें तो धरती पर विभिन्न प्रकार के प्राणी हैं। घोड़ा, हाथी, गाय, बकरी आदि शाकाहारी हैं और शेर, चीता, लकड़बग्घा आदि मांसाहारी हैं। दोनों के व्यवहार में एक बहुत बड़ा अंतर है। भ्राता कमल कर्माकर सेवानिवृत महाप्रबंधक बाल्को ने कहा कि मैंने जबसे शाकाहार के साथ मेडिटेशन करना प्रारम्भ किया है, तो मुझे कई बीमारी जैसे मधुमेह, हाई ब्लड प्रेशर, तनाव आदि पर नियंत्रण प्राप्त हुआ है।

Continue Reading

Jamnipali

PARSHAD SAMMAN AND SHIVRATRI KATGHORA-JAMNIPALI

Published

on

By

षिवरात्रि महोत्सव एवं पार्षद सम्मान समारोह

जमनीपाली- 24,02,20 प्रजापिता बह्याकुमारी ईष्वरीय विष्व विद्यालय के तत्वाधान में डायमण्ड जुबली भवन के सभागृह में षिवरात्रि महापर्व दीप प्रजवल्लित कर केक काटकर एवं षिवध्वज फहराकर मनाया गया। डॉ बी के मिश्रा ने कहा कि सबसे बडे चिकित्सक ये प्रकृति के 5 तत्व है। जिनका हमें भरपूर उपयोग करना चाहिए मेरा ये अनुभव है मैंने कई मरीजों को इस सलाह से ठीक किया है। मैं स्वयं प्रातः एक घण्टे साईकलिंग करता हूॅ और आज भी स्वस्थ्य महसूस करता हूॅ। डॉ डी के जैन ने कहा षिव के महत्तम महिमा के बारे मे वर्णन किया और षिवरात्रि महापर्व की सभी को बधाई दी। पार्षदगण बुधवार साय यादव एवं विजय साहू ने महाषिवरात्रि की षुभकामनाएं सभी को दी। ब्र कु बिन्दु बहन ने अपने आर्षीवचन मे कहा षिव जो है वो सर्वश्रेष्ठ और सर्वोच्च सत्ता हैै। जिसके स्मरण मात्र से ही कई जन्मो के पाप कट जाते हैं। बडी खुषी का विषय है कि वर्तमान समय पुरूर्षोत्तम संगमयुग चल रहा है। जबकि परमात्मा षिव अपने बच्चों सालिग्राम के साथ सर्व सम्बन्धों के साथ मिलन मना रहे है। भ्राता राजमीत सिंग भाटिया कु दिव्या, माही, हरप्रीत, मानसी, रंजु, हिमानी ने गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति दी।
ब्रह्याकुमारी पाठषला मेलाग्राउण्ड कटघोरा के प्रागंण मे नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि नगरपालिका परिषद् कटघोरा का सम्मान मुकुट पहनाकर, श्रीफल एवं उपहार देकर किया गया। इसके साथ ही षिवरात्रि महोत्सव का पर्व भी धूमधाम से मनाया गया। भ्राता बजरंग पटेल उपाध्यक्ष ने कहा मुझे प्रसन्नता है कि ओमषंाति परिसर मे बुलाकर बहुत ही अच्छे ढंग से सम्मान किया गया। मै ओमषांति परिवार को हमेषा सहयोग जो भी बनेगा टूटा- फूटा व्यक्तिगत सहयोग भी करूंगा। भ्राता आत्माराम पटेल पार्षद वार्ड क्रं 13 ने कहा कि यह ओमषांति परिवार विष्व ष्षांति, विष्व बधुत्व लाने का कार्य कर रहा है, जो कि आने वाले समय मे निष्चित ही वृहत रूप लेगा। बहन अर्चना अग्रवाल पार्षद वार्ड क्रं 04 ने कहा किमुझे खुषी है कि मेरे वार्ड मे इतना बडा आश्रम बनने जा रहा है, मुझसे जो कुछ बनेगा भरपूर सहयोग करूंगी। भ्राता कोमल जयसवाल पार्षद एवं भ्राता कमलेष पटेल ने भी अपनी षुभकामना व्यक्त की। भ्राता गौतम ओरे ,कु. आकृति, कंचन मोरे ने तांडव नृत्य, और गीत की प्रस्तुति दी। ब्रह्याकुमारी गायत्री ने सहज राजयोग की अनुभूति कराई।

Continue Reading

Bankimongra

SHIVRATRI MAHOTSAV KORBA AND BANKIMONGRA

Published

on

By

शिव अवतरण महोत्सव

कोरबाः 21.02.2020- विष्व सद्भावना भवन कोरबा में, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईष्वरीय विष्व विद्यालय के तत्वाधान में षिव अवतरण के पावन वेला में राजकिषोर प्रसाद महापौर नगर पालिक निगम कोरबा ने कहा कि आज के अत्यंत पावन वेला में परमात्मा षिव के अवतरण दिवस पर सभी को बधाई देता हूॅ। षारीरिक पर्यावरण की षुद्धि के लिये तो सभी मिलकर प्रयास करते ही हैं लेकिन मानसिक प्रदूशण को षुद्ध करने के लिये मेडिटेषन एक माध्यम है, जो ब्रह्माकुमारी विद्यालय में ही उपलब्ध होता है। हम षिव बाबा से कामना करता हैं कि हम सभी मानसिक रूप से प्रदूशण से मुक्त रहें, सभी के दिलों में सभी के प्रति बहुत ही सद्भावना और भाईचारा हो। हम सभी एक दूसरे के सुख दुख में सहभागी बनें, कदम से कदम मिलाकर चलते रहें। नगर पालिक निगम कोरबा को स्वच्छ और स्वस्थ्य रखें, यह मेरी कामना है। बहन रितु चैरसिया पार्शद वार्ड क्रं 13 ने कहा कि षिव भोलानाथ सभी को सुख, षंाति, समृद्धि दें एवं सद्मार्ग पर चलने की षक्ति प्रदान करें। सभी भाई बहनों को मैं आज के दिवस की षुभकामनाएं देती हूॅं। भ्राता आर.पी. सिन्दे क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी पर्यावरण संरक्षण मण्डल कोरबा के कहा कि मुझे बहुत खुषी होती है, मैं विगत 6 वर्शाे से प्रतिदिन प्रातः राजयोग केन्द्र पर षिव परमात्मा का ध्यान करने के लिये नियमित रूप से आता हूॅ। आज की इस षुभ बेला में आप सभी को कोटिषः बधाई देता हंूॅ। ब्रह्माकुमारी बिन्दु बहन ने कहा कि आज षिव परमात्मा का अवतरण दिवस है। षिव परमात्मा जब इस धरा पर आते हैं तो निष्चित ही नये युग सतयुग का सबेरा होता है। वह पतित पावन परमात्मा सभी को दुःखों से मुक्ति दिलाकर मक्ति और जीवन मुक्ति देते हैं। ब्रह्माकुमारी लीना बहन ने सहज राजयोग का अभ्यास कराया तथा धन्यवाद ज्ञापन ब्रह्माकुमारी रचना बहन ने किया। भ्राता राजमीत सिंह भाटिया, कु. नेहा, ने गीत और कु. रितिका ने नृत्य की प्रस्तुति की।
ब्रह्माकुमारीज पाठषाला सोमवारी बाजार बांकीमोंगरा में आयोजित षिव अवतरण महोत्सव में डाॅॅ. जे.पी.चन्द्रा, पार्शदगण बहन कमला देवी, प्रभावती चैहान, षैल राठौर एवं गणमान्य व्यक्तियों उपस्थिति में षिव ध्वज फहराकर, दीप प्रज्जलित, केक काट कर मनाया गया।

 

 

 

Continue Reading

Gevra

MAA JAGDAMBA DARBAR

Published

on

By

अंचल में चैतन्य जगदम्बा माॅ का दरबार

कोरबाः 05.10.2019 – चैतन्य जगतजननी जगदम्बा माॅ का दरबार नौ चैतन्य देवियों के साथ सायं 7.00 बजे से 10.00 बजे तक दर्षन लाभ के लिये निम्न स्थानों पर आयोजित किया गया है।
1. आध्यात्मिक ऊर्जा पार्क गेरवा घाट तुलसीनगर कोरबा
2. इंदिरा स्टेडियम, आदर्शनगर कुसमुण्डा
3. ब्रह्माकुमारीज पाठशाला, मेला ग्राउण्ड कटघोरा

Continue Reading

Brahma Kumaris Korba