Connect with us

Korba

KISHAN ABHIYAN IN VILLAGE AND SCHOOLS

Published

on

किसान सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत अनेकानेक कार्यक्रम

कोरबाः 18.09.2019 – छत्तीसगढ़ किसान सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत अनेकानेक कार्यक्रम आयोजित में किये गये। जिला जेल कोरबा में आयोजित कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी गीता बहन ने कहा कि अन्न के बिना जीवन नहीं, इसलिये हम सभी को प्रकृति के प्रति मित्रवत् व्यवहार होना चाहिए। जेल परिसर में पशुओं की अच्छी तरह पालना कर परिसर को हरा भरा बनाकर एक उदाहरण रूप बनकर प्रेरणा दे सकते हैं। शा. उ.मा.वि तुमान में विद्यार्थियों को कृषि का महत्व बतलाते हुए सारिका बहन ने बतलाया कि भारतीय संस्कृति में गौ-पालन एवं प्राकृतिक कृशि एक दूसरे के पूरक माने गये हैं। गाय का गोबर और गौ-मूत्र धरती के लिये अमृत समान है। भ्राता एस.आर.पैकरा व्याख्याता ने कहा कि नषे से दूर रहने की प्रेरणा दी। शा. उ.मा.वि तिलकेजा में ब्रह्माकुमारी जितेष्वरी बहन ने कहा कि किसानों के जीवन में आध्यात्मिकता का होना अतयन्त आवश्यक है। आध्यात्मिकता से सद्विवक की जागृति होती है। भ्राता एम.आर. श्रीवास प्राचार्य ने कहा कि संस्था द्वारा इस तरह से अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं जिससे युवाओं में एक नई चेतना जागृत होती है।
अभियान यात्री द्वारा कनकी शिवधाम में आयोजित कार्यक्रम में बहन देवी बाई राजवाड़े, गायत्री देवी कंवर, लक्ष्मीन बाई, शंकुन्तला, मंजू, भ्राता लक्ष्मी नारायण राजवाड़़े,जवाहर लाल पटेल, वंशीलाल राजवाडे़ उपस्थित थे। ग्राम कुदुरमाल-देवरमाल में आयोजित कार्यक्रम में भ्राता देवेन्द्र पाण्डेय, ओमप्रकाश, लक्ष्मण पटेल, लक्ष्मण प्रसाद, वेद प्रकास वैष्णव, नेतराम टण्डन, प्रेमलाल पटेल, प्रेेमलाल पटेल, विजय पटेल ने भाग लिया। भारत भवन उरगा में बहन ललिता जगत सरपंच, भ्राता रामचन्द्र पटेल कार्यक्रम में उपस्थित थे। ग्राम बुंदेली में कमलेश मंझवार, गौड़ी में आकाशदीप, भैसमा में संजय कुमार कंवर, तिलकेजा में कुलदीप कंवर, सूपातराई में आत्माराम कंवर, लबेद में शारदा साहू ने कार्यक्रम के आयोजन में अपनी सहभागिता निभाई।

Continue Reading

Korba

GURU PURNIMA KORBA

Published

on

By

Continue Reading

Korba

”ज्ञान मंथन अनुभूति” शृंखला, ब्रह्माकुमारी बिन्दु बहनजी, कोरबा, द्वारा, 21 /11/2020, 5.45 pm

Published

on

By

Continue Reading

Korba

LIVE 25-09-20,07.10 PM नैतिक शिक्षा का जीवन में महत्व -बीके भगवानभाई आबू आयोजक-कोरबा-(छत्तीसगढ़)

Published

on

By

Continue Reading

Brahma Kumaris Korba