Connect with us

Uncategorized

NEAWEEK AT TILKEJA AND URGA VILLAGE JUNE 2017

Published

on

TL

Nash 3 June 17

Continue Reading

Uncategorized

SHRI SATMUKH KOTI HRIHRATMAK MAHAYAGYA-KATGHRA

Published

on

By

चैतन्य देवी की झांकी एवं राजयोग शिविर का आयोजन
कटघेराः25.11.2019-प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के तत्वाधान में श्री शतमुख कोटि हरिहरात्मक महायज्ञ मृत्युन्जय धाम कटघोरा परिसर में चैतन्य देवी की झांकी का आयोजन किया गया जिसका सैकड़ो श्रद्धालुओं ने दर्शन लाभ लिया। इसके साथ आयोजित राजयोग चि़त्र प्रदर्शनी से आत्म दर्शन एवं परमात्म दर्षन भी प्राप्त किया।
निःशुल्क 5दिवसीय प्रसन्न मन और आनंदमय जीवन शैली शिविर का आयोजन दिनांक 26.11.2019 से 30.11.2019 तक प्रातः 8ः00 बजे ब्रह्माकुमारी पाठशाला मेला ग्राउण्ड बी.आर.सी. मार्ग में किया गया है। षिविर से लाभ लेने के लिये आप सादर आमंत्रित हैं।
मानवता की सेवा में, ब्रह्माकुमारी रूकमणी

Continue Reading

Uncategorized

CHATTISHGARH KISAN SASHKTIKARAN ABHIYAN – PRESS VARTA

Published

on

By

किसान सशक्तिकरण अभियान ,कोरबा अंचल में
कोरबाः 13.09.2019 -प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के ग्रामविकास प्रभाग द्वारा छत्तीसगढ़ किसान सशक्तिकरण अभियान का शुभारंभ सात दिशाओ ंमें विभिन्न रथ द्वारा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में माननीय श्रीरविन्द्रचैबे (कृषि मंत्री छत्तीसगढ़ शासन) द्वारा किया गया । यह अभियान कोरबा अंचल में दिनांक 14 एवं 15 सितम्बर को अनेकानेक कार्यक्रमों के द्वारा जनजागृति लाएगा। जिसका मुख्य उद्ेश्य – 1.किसानों को व्यसनों से मुक्त करना 2. अन्धविश्वास एवं कुप्रथाओं का उन्मूलन 3. विध्वंशात्मक कार्यो में लगे युवाओं को सृजनात्मक कार्यो के लिए प्रेरणा 4. पारम्परिक यौगिक खेती अपनाकर पौष्टिक अन्न का उत्पादन 5. खेती की लागत कम करने के उपाय बताना 6. नकारात्मक चिन्तन को समाप्त कर सकारात्मक सोच उत्पन्न करना 7. आचरण एवं विचारों की शुद्वता द्वारा स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत का निर्माण 8.आध्यात्मिक जागृति द्वारा आपसी भाईचारे को बढ़ाना 9. सरकार द्वारा किसानों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी औरउन्हें प्राप्त कराने में सहायता करना।

Continue Reading

Uncategorized

YOGA IN BEIT SECL

Published

on

By

एक दिवसीय महिला सशक्तिकरण पर कार्यशाला आयोजित

कोरबाः29.08.2019- बी.ई.टी.आई कोरबा दक्षिण पूर्वी कोयला प्रक्षेत्र कोरबा के तत्वाधान में एक दिवसीय महिला सषक्तिकरण कार्यक्रम में कार्यक्षेत्र एवं जीवन शैली का संतुलन, विषय पर कार्यशाला का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित करके रीक्रियेशन क्लब एस ई सी एल कोरबा में किया गया। भ्राता मदनजीत सिंह प्राचार्य बी.ई.टी.आई ने कहा कि कार्यक्षेत्र में कार्यरत महिलाओं का यदि स्वास्थ्य अच्छा होगा तो इसका प्रभाव कार्य की गुणवत्ता के साथ जीवनशैली, परिवार, समाज और देश पर भी पडे़गा। आपने कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय पूरे विश्व में एक पवित्र संस्था है और इनके विचार बहुत ही शांतमय और शक्तिशाली होते हैं। हमें बड¬़ा ही हर्ष हो रहा है कि आज ब्रह्माकुमारी बहनों का सानिध्य हमें मिला है। ब्रह्माकुमारी जितेश्वरी बहन ने राजयोग एवं योगासन का अभ्यास कराते हुए कहा कि स्वास्थ्य एक बहुत बड़ी सम्पत्ति है। आज के परिवेश में पैसे कमाने की होड़ में हम अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देते हैं और हमारी दिनचर्या अव्यवस्थित हो जाती है। परिणाम स्वरूप हमें घातक बीमारियों का सामना करना पड़ता है। पहले हम धन कमाने के लिये स्वास्थ्य को दांव पर लगाते हैं, फिर स्वास्थ्य ठीक करने के लिये पैसे को पानी की तरह बहाना पड़ता है। पहले लोग दिमाग कम तथा षारीरिक मेहनत अधिक करते थे, इसीलिये बीमारी भी कम होती थी लेकिन आजकल लोग मोबाईल, इन्टरनेट और सोसियल मीडिया के कारण शारीरिक मेहनत कम करते हैं। आपसी संबंधों में तालमेल न होने के कारण लोग एक दूसरे से दूर होते जा रहें हैं तथा परिवार विखर रहें हैं। ब्रह्माकुमारी बिन्दु बहन ने कहा कि जीवन शैली और कार्यक्षे़त्र में संयम तभी आयेगा, जब हमारा मन सषक्त होगा। इसके लिये स्वयं के कार्यक्षेत्र के ज्ञान के साथ सकारात्मक सोच, अपनापन और जिम्मेवारियों का अहसास होना आवष्यक है। आंतरिक सशक्तिकरण के लिये में हमें कुछ समय स्वयं स्वयं के साथ बिताना होगा। स्वयं के गुणों और मूल्यों को उभार कर आत्म-संयम तथा आत्म-सम्मान को बढ़ाना होगा। स्वयं को स्पष्ट, पारदर्शी तथा सरल बनाये जिससे सभी का सहयोग स्वतः ही प्राप्त होता रहेगा। समय सभी को एक जैसा ही मिला है, समय का संयोजन और आपसी मेल मिलाप से कोई भी बड़े कार्य सहज ही सफल होते हैं। यदि हम प्रातःकाल जल्दी उठें और मेडिटेशन करें तो हमारा मन भी सशक्त और शांत बन सकता है। भ्राता एल.एस. मरार प्रबंधक मानिंग एस.ई.सी.एल ने कहा कि इस तरह के प्रषिक्षण लगातार चलते रहना चाहिये। जिससे अधिकारी और कर्मचारी अपने जीवन में तथा कार्यक्षेत्र में स्वस्थ्य रहें।

Continue Reading

Brahma Kumaris Korba